Hindi, asked by rajy1261988, 1 month ago

3. कुछ दिनों से बादल छाए हुए है। मगर बारिश नहीं हो रही है। इस विषय पर चित्रा और मानसी
के बीच होने वाली बातचीत की कल्पना कीजिए और उन्हें संवाद के रूप में लिखिए-
चित्रा मानसी! लगता है, आज बारिश ज़रूर होगी।
मानसी मुझे तो ऐसा नहीं लगता।
चित्रा क्यों?
-
P
मानसी
चित्रा
-
मानसी
-
चित्रा
मानसी​

Answers

Answered by kaurravnoor15
0

Answer:

मानसी - चित्रा तुम कैसी हो।

चित्रा - मैं ठीक हूं ! तुम कैसी हो।

मानसी - मैं भी ठीक हूं लेकिन मुझे लगता है कि मोसम नहीं ठीक है।

चित्रा - क्यों ?

मानसी - क्योंकि देखो तो कितने बादल छाए हुए हैं।

चित्रा - मुझे लगता है कि आज तो बारिश ज़रुर होगी।

मानसी - अरे भागो बारिश आने लगी है।

चित्रा - हां हां भागो बारिश तेज हो गई।

Similar questions