Hindi, asked by mayurgamer, 11 months ago

3. काल परिवर्तन :
• निम्नलिखित वाक्यों का काल परिवर्तन कीजिए ।
(i) लक्ष्मी उसकी ओर देखती है। (अपूर्ण भूतकाल) -
(ii) रहमान लक्ष्मी को मारता है। (पूर्ण वर्तमानकाल) -
(iii) लक्ष्मी बड़ी घबराई हुई है। (पूर्ण भूतकाल)​

Answers

Answered by bhatiamona
22

निम्नलिखित वाक्यों का काल परिवर्तन इस प्रकार है :

(i) लक्ष्मी उसकी ओर देखती है। (अपूर्ण भूतकाल)

अपूर्ण भूतकाल : लक्ष्मी उसकी ओर देख रही थी।

अपूर्ण भूतकाल : जिस वाक्य में क्रिया के जिस रूप से कार्य का होना बीत गए समय  के बारे में बताता है , पर कार्य पूरा नहीं होता है , उसे अपूर्ण भूतकाल कहते है। अपूर्ण भूतकाल वाक्यों के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे आदि आते हैं, वे अपूर्ण भूतकाल कहते है।

(ii) रहमान लक्ष्मी को मारता है। (पूर्ण वर्तमानकाल)

पूर्ण वर्तमानकाल : रहमान ने लक्ष्मी को मारा है।

जिस वाक्य में क्रिया के रूप से कार्य के अभी पूरे होने का पता चलता है। उसे पूर्ण वर्तमान काल कहते है।

(iii) लक्ष्मी बड़ी घबराई हुई है। (पूर्ण भूतकाल)​

पूर्ण भूतकाल : लक्ष्मी बड़ी घबराई हुई थी।

पूर्ण भूतकाल में कार्य के पुर्ण होने के स्प्ष्ट बोध को भूतकाल कहते है। जिन वाक्यों के अंत में था, थी, थे, चूका था, चुकी थी, चुके थे आदि आते है, वह पूर्ण भूतकाल कहलाता है।

Answered by sirsatmadhuri04
3

लोंगो ने उसे आंख उठाकर देखा

Similar questions