Hindi, asked by dasrath921980, 8 months ago

3.कौमी गीत क्या होता है? M.I.​

Answers

Answered by shishir303
3

कौमी गीत से तात्पर्य होता है राष्ट्रीय गीत से होता है, जो देश या राष्ट्र के सम्मान में देश की जनता द्वारा गाया जाता है।

कौमी शब्द से तात्पर्य किसी समुदाय या जाति से होता है। कौम किसी देश में रहने वाले संपूर्ण मानव जाति को भी कहते हैं अर्थात किसी देश में रहने वाला आने वाली पूरी जनता,चाहे वह किसी भी धर्म-समुदाय से संबंध रखती हो, वह एक ही पहचान के अंतर्गत आती है और वह उस राष्ट्र की कौम हुई। इसलिए किसी राज्य के सभी नागरिकों की एकता उनके एकजुटता के लिए जो गीत गाया जाता है, एकजुटता के साथ-साथ देश के सम्मान के लिए जो गीत गाया जाता है वही कौमी गीत कहलाता है।

हमारे देश का कौमी गीत है... वंदे मातरम

और

हमारे देश का कौमी तराना है... जन गण मन

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions