Hindi, asked by razmina7, 4 months ago

3. किराएदार मालिक को घर का किराया क्यों नहीं दे रहा था?​

Answers

Answered by vikasrawat15
1

Answer:

दीपा सिंह सरकारी नौकरी से रिटायर हो चुकी हैं. दिल्ली में वह अच्छे इलाके में रहती हैं. उनका सीआर पार्क में अपना घर है. उनके बच्चे विदेश में रहते हैं. वह पति के साथ रहती हैं. करीब दो साल पहले उन्होंने घर के दूसरे फ्लोर को किराये पर देने का फैसला किया.

रेंट एग्रीमेंट की अवधि दो साल थी. छह महीने बाद किरायेदार ने मकान मालिक को बिना बताए घर में एक और व्यक्ति को बुला लिया. फ्लोर के इंटीरियर को भी बदल दिया. इस पर मकान मालिक ने आपत्ति की. उन्होंने किरायेदार को घर खाली करने को कहा. लेकिन, इसे किरायेदार ने अनसुना कर दिया. इसे देखते हुए कोर्ट में मामला दायर किया गया. मुकदमा चल रहा है. कई मकान मालिकों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है.

Similar questions