Hindi, asked by pradheepdr5916, 1 year ago

(3) कहानी लेखन :- 5
निम्नलिखित मुद्दों केआधार पर 70 से80 शब्दों मेंकहानी लिखिए और उचित शीर्षक दीजिए :-
एक लड़का --- रोज निश्चित समय पर घर से निकलना --- देर सेवापस आना --- मॉंका परेशान
होना --- सच्चाई का पता चलना --- गर्व अनुभव होना।

Answers

Answered by AbsorbingMan
23

                                            राजा बेटा

एक लड़का था राजा । वह अपनी माँ का लाडला था । वह अपनी माँ का कहना मानता था । एक रोज़ से वह रोज निश्चित समय पर घर से निकलना शुरू कर देता है । और घर भी देर से वापस आना शुरू हो जाता है । उसकी माँ बहुत परेशान होती । उसकी माँ उसे कुछ बिना कहे रह जाती । एक दिन जब माँ को चुप्पी हज़म न हुई तोह माँ ने पूछ ही लिया । सच्चाई का पता चलने पर माँ को गर्व अनुभव हुआ ।

Answered by zaidansaris
11

लड़के की मदद

एक लड़का रोज निश्चित समय पर अपने घर से निकलता था, वह काम करके निश्चित समय पर घर वापस आ जाता था, परंतु एक दिन उसे घर आने में थोड़ी देर हो गई ,उसकी मां बहन परेशान होने लगी| उसके घर लौटने पर उसकी मां ने उससे पूछा कि- क्या हो गया था? तुम्हें देरी क्यों हो गई? तब लड़के ने कहा कि- मैं को रास्ते में एक बार मैं उनकी मदद करने लगा ,इस कारण मुझे देरी हो गई, उसकी यह बात सुनकर उसकी मां को उस पर बहुत गर्व हुआ |


rahulrai8433: Abe me rohit rai hu
rahulrai8433: Answer may de padhai kar padhai
rahulrai8433: Grammar pura wrong he tere essay me
Similar questions