Hindi, asked by kimarisiddhibarnwal, 1 day ago

3. कक्षा में नए प्रवेश छात्र और आपके बीच संवाद। ​

Answers

Answered by nandinisngh040
0

हेलो तुम्हारा नाम क्या है मेरा नाम नंदनी है और तुम्हारा नाम क्या है मेरा नाम सुहानी है तुम कहां से हो मैं बिट्टू से हूं और तुम कहां से हो मैं भी बिट्टू से ही हूं और आज तुम्हें पता है कक्षा में परीक्षा है और आज परीक्षा का पहला दिन और परीक्षा के दिन तुम आई हो अच्छा मेरी परीक्षा देने का बहुत मन कर रहा है पर मैं नहीं दे सकती ना क्योंकि मैं तो इस विद्यालय में न्यू विद्यार्थी हूं हां मैं आज की परीक्षा दूंगी मुझे सब याद है मैं परीक्षा में बहुत अच्छा करूंगी ऑल द बेस्ट में मेरी तरफ से थैंक यू बाय मैं परीक्षा देने जा रही हूं बाय

Answered by purvadhumal87
0

Answer:

शिक्षक : सुनील, तुम नौवी कक्षा उत्तीर्ण करके दसवीं में तो आ गए हो, लेकिन तुम्हे दसवीं में बहुत मेहनत करनी होगी ।

सुनील : जी मास्टर जी । मैं खूब मन लगा कर दसवीं की तैयारी करूँगा ।

शिक्षक : देखो तुम अंग्रेजी में बहुत कमजोर हो । गणित और विज्ञान में तुम इतने अच्छा करते हो तो अंग्रेजी में क्यों नहीं मेहनत करते ?

सुनील : जी मेरी पहले की पढ़ाई गाँव से हुई है । वहाँ तो हमने अंग्रेजी के अक्षर की पहचान ही पांचवी में की थी और आठवीं कक्षा में मैं इस विद्यालय में आ गया जहाँ सारे बच्चे पहली कक्षा से ही अंग्रेजी पढ़ रहे हैं । इसलिए मुझे थोडा समय लगता है अंग्रेजी समझने में ।

शिक्षक : तो तुम अपने माता-पिता से क्यों नहीं कहते अंग्रेजी की ट्यूशन के लिए ?

सुनील : मास्टर जी, पहले ही मेरे पिताजी मुझे शहर में पढ़ाने का इतना खर्चा उत्ता रहे हैं और ऊपर से उन्हें ट्यूशन के लिए कहना मुझे अच्छा नहीं लगता । मेरा एक छोट भाई भी है और कुछ समय उसे भी वे मेरे साथ शहर पढ़ने भेज देंगे । तो आप ही बताइये ऐसे में मैं उन्हें ट्यूशन के लिए कैसे कहूँ

शिक्षक : चलो इसकी चिंता अब तुम छोड़ दो । भले ही मैं गणित का अध्यापक हूँ पर तुम जैसे होनहार बच्चे को मैं पढ़ूंगा अंग्रेजी और उसके लिए तुम्हे फीस की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ।

सुनील : आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मास्टर जी । मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा ।

Similar questions