Hindi, asked by babulaljat2027, 10 months ago

*(3
कति 3 : (स्वमत अभिव्यक्ति)
'फटे-पुराने वस्त्रों में लिपटे गरीब आदमियों को छेड़ना और उन पर पत्थर फेंकना क्या उचित है?' इस विषय पर अपने विचार लिखि​

Answers

Answered by Priatouri
29

दिए गए विषय पर हमारे विचार निम्नलिखित हैं:

Explanation:

  • फटे-पुराने कपड़ों में लिपटे गरीब आदमियों को ना तो छोड़ना चाहिए और ना ही उन पर पत्थर फेंकने चाहिए क्योंकि वह हालातों के मारे हुए व्यक्ति हैं और यदि हम उनके साथ ऐसा व्यवहार करते हैं तो यह हमारे संस्कारों के खिलाफ होगा।
  • यदि हम उन गरीब लोगों पर पत्थर इत्यादि सकते हैं तो हम उन दुखी लोगों को और दुखी करने का कार्य करते हैं जिसके लिए ईश्वर भी हमें कभी माफ नहीं करेगा।
  • चाहे किसी मनुष्य का कैसा भी अच्छा या बुरा वक्त चल रहा हो हमें सदैव अपनी करुणा का प्रदर्शन करना चाहिए और दूसरों के प्रति प्रेम भाव रखना चाहिए।

और अधिक जानें:

दोस्त  'हमारे जीवन में आदर्श मित्र का महत्त्व' विषय पर अपने विचार लिखिए।

brainly.in/question/26924520

Answered by gauravkul2006
1

Explanation:

फटे-पुराने वस्त्रों में लिपटे गरीब आदमियों को छेड़ना और उन पर पत्थर फेंकना क्या उचित है?' इस विषय पर अपने विचार

उत्तर :

Similar questions