Hindi, asked by jayminpvagh07, 3 months ago

(3) कवि मनुष्य को क्या पहचानने के लिए कहता है​

Answers

Answered by Anonymous
119

\huge\pink{\boxed{\red{\textsf {\textbf{An}\blue{\textbf {\textsf{sw}}\pink{\textbf{\textsf{er}}}\orange{\textsf{\textbf{:-}}}}}}}}

मनुष्यता कविता के माध्यम से कवि यह संदेश देना चाहता है कि मनुष्य मरणशील प्राणी है।उसे इनका सदुपयोग करते हुए अपनी मनुष्यता बनाए रखना चाहिए और दूसरों की भलाई में लगे रहना चाहिए। मनुष्य को ऐसे कर्म करना चाहिए कि वह अपने सत्कार्यों से 'सुमृत्यु' प्राप्त करे और दूसरों के प्रेरणा स्रोत बन जाए।

Answered by itztalentedprincess
8

प्रश्न:-

  • कवि मनुष्य को क्या पहचानने के लिए कहता है?

उत्तर:-

  • मनुष्यता कविता के माध्यम से कवि यह संदेश देना चाहता है कि मनुष्य मरणशील प्राणी है।उसे इनका सदुपयोग करते हुए अपनी मनुष्यता बनाए रखना चाहिए और दूसरों की भलाई में लगे रहना चाहिए। मनुष्य को ऐसे कर्म करना चाहिए कि वह अपने सत्कार्यों से 'सुमृत्यु' प्राप्त करे और दूसरों के प्रेरणा स्रोत बन जाए। जो दया का भंडार हो उसे दयानिधि कहते हैं I और जो दयालु होते हैं जो हर किसी पर दया करते हैं वह बहुत अच्छे इंसान होते हैं उनको अपने अच्छे कर्मों का फल अच्छा ही मिलेगा और ऐसे कर्म सभी को करनी चाहिए सभी को एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए सभी को दया दिखानी चाहिए I कभी मनुष्य को यही संदेश देना चाह रहा था I

___________________________________________

Similar questions