Hindi, asked by rishabhsuresh089, 8 months ago

3. कविता का हर बंध 'वह चिड़िया जो-' से शुरू होता है और 'मुझे बहुत प्यार है'
पर खत्म होता है। तुम भी इन पंक्तियों का प्रयोग करते हुए अपनी कल्पना से
कविता में कुछ नए बंध जोड़ो।​

Answers

Answered by subhrajit569
18

BRO THIS IS YOUR ANSWER-

"वह चिड़िया जो

चूं चूं करती मेरी आंगन में आती है

दाने चुगकर अपने घर को रोजाना लौट जाती है

मेहनत करके बच्चों का पेट पालती है

उस चिड़िया से मुझे प्यार है

वह चिड़िया जो

तिनका तिनका इकट्ठा करती

रोजाना घर की नींव रखती

सबके मन को भाता है उसका ये काम

उस चिड़िया पर मुझे बहुत प्यार है |

_________________________

I HOPE I HAVE HELP YOU IN THIS QUESTION.

MAKE SURE TO FOLLOW ME AND MARK ME AS BRAINLEAST AND GOOD NIGHT TO ALL MY BROTHER AND SISTER AND FRIENDS.

Similar questions