Hindi, asked by chanchalagarwal640, 17 days ago

3. खेल का सामान मंगवाने हेतु विद्यालय प्राचार्य को एक प्रार्थनापत्र लिखिए।-


4. जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अपने मित्र को एक बधाईपत्र लिखिए।-



please give correct answer both questions ....



Answers

Answered by aaaapiki
1

Answer:

3.विषय- खेल का सामान मंगवाने हेतु आवेदन पत्र। महोदय , सविनय निवेदन है कि अब तक हमारे विद्यालय में खेल के सामान की उचित व्यवस्था नहीं है। ... अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस पर ध्यान दें और विद्यालय में खेल के सामान की समुचित व्यवस्था कराएं ।

4.27, प्रताप नगर,

27, प्रताप नगर,आगरा (उ॰ प्र॰)

27, प्रताप नगर,आगरा (उ॰ प्र॰)दिनांक : 30.01.2022

मित्रवर सतीश,

मित्रवर सतीश,सप्रेम नमस्ते ।

मित्रवर सतीश,सप्रेम नमस्ते ।जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे ।

Similar questions