Math, asked by hrikeshkumar97929787, 3 months ago

3. लोक वित्त के जनक कौन हैं
(A) डाल्टन
(B) पिगौ
(C) स्मिथ
(D) मुसगर्वे​

Answers

Answered by janvigupta9414
0

Answer:

लोक वित्त के जनक डाल्टन हैं।

I hope it helps you!

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ D) मुसगर्वे​

स्पष्टीकरण ⦂

लोक वित्त के जनक के तौर पर रिचर्ड एस. मुसग्रेव (Richard Musgrave) को जाना जाता है।

  • मुसग्रेव जर्मन मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री थे, जिन्हें लोकवित्त के जनक के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने 'द थ्योरी ऑफ पब्लिक फाइनेंस' पुस्तक की रचना की, जो कि 1959 में प्रकाशित हुई थी। ये पुस्तक लोक वित्त के क्षेत्र में पहला ग्रंथ माना जाता है। मुसग्रेव का जन्म जर्मनी में एक लेखक और अनुवादक के परिवार में हुआ था। बाद में वह अमेरिका स्थानांतरित हो गए और अमेरिकी नागरिक बन गए।

Similar questions