3.लाकडाऊंन में खुलकर सांस लेती प्रकृति विषय पर अपने विचार व्यक्त करे।
please give me the answer now it's urgent
Answers
Answer:
दुनिया में करोड़ों लोग घरों में रह रहे हैं. इसका सीधा असर प्रकृति पर पड़ा है. लोग स्वच्छ नीला आसमान, दुर्लभ पशु-पक्षी और शुद्ध हवा का अहसास कर रहे हैं.
Answer:
दुनिया भर में बढ़ते इसको रोना की महामारी से निपटने के लिए सारे देश कोई न कोई मार्ग अपना रहे हैं। परंतु अब तक इसका कोई इलाज नहीं मिला है। अभी फिलहाल में इसको खत्म तो नहीं किया जा सकता है परंतु इस को रोका जरूर जा सकता है। घर से बाहर ना निकले, सरकार के नियमों और आदेशों का पालन करें, हमेशा मांस का प्रयोग करें।
कोरोना कि इस महामारी में लोगों में एक डर पैदा कर दिया है यदि दो मित्रों के बीच में एक मित्र छींक देता है तो दूसरा मित्र डर जाता है इस प्रकार की भावना समाज में फैल रही है।
लॉकडाउन लागू होने के बाद से लोगों और वाहनों की आवाजाही पूरी तरीके से बंद है जिसका नतीजा है कि प्रकृति अपने पुराने और वास्तविक स्वरूप में नजर आने लगी है। गंगा के प्रदूषण स्तर में ना सिर्फ कमी देखी गई है बल्कि गंगा जल पीने लायक स्तिथि में आ गया है।
प्रदूषण एकदम से खत्म होने की स्थिति में आ गया है ।