Hindi, asked by sujatagolait10, 15 days ago

3. लेखक/चित्रकार/मूर्तिकार अपनी बनाई कृतियों को गलती रहित बनाने का अथक परिश्रम क्यों करते हैं जबकि सामान्य आदमी को वह गलती दिखाई ही नहीं देती?​

Answers

Answered by SarvathmanGanesh
0

Answer:

what is the meaning I don't know hindi

Answered by aditipokhriyal739
0

Answer:

कठोर परिश्रम या कड़ी मेहनत मनुष्य का असली धन होता है। बिना कठिन परिश्रम के सफलता पाना असंभव है। इस दुनिया में जो व्यक्ति कठिन परिश्रम करता है सफलता उसी का कदम चूमती है। कड़ी मेहनत करने वाले लोग मिट्टी को भी सोना बना देते हैं।

यह तो एक साधारण तथ्य है की आज दुनिया भर में हर एक सफल व्यक्ति कुछ ना कुछ कष्ट सहने के बाद ही ऊँचाइयों पर पहुंच पाया है। हमको अपनी शिक्षा के समय से उदाहरण लेना चाहिए जैसे हम अगर पढ़ाई मेहनत से करते हैं तो हमारा परीक्षा फल भी अच्छा होता है और अगर हम पढ़ाई मैं आलस करते हैं तो परीक्षा फल बहुत बुरा होता है।

सभी महान व्यक्तियों ने कठोर परिश्रम पर अपने अनमोल कथन प्रस्तुत किए हैं। आज हमने इस पोस्ट में उन्हीं में से कठोर परिश्रम पर कुछ बेहतरीन कोट्स का हिंदी अनुवाद किया है जिससे हमें कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा मिलती है।

Similar questions