3. लड़कियाँ किनकी प्रशंसा सुनकर वहाँ के हर
कष्ट झेल लेती है ?
Answers
O लड़कियाँ किनकी प्रशंसा सुनकर वहाँ के हर कष्ट झेल लेती है ?
► लड़कियां अपने ससुराल वालों की प्रशंसा सुनकर वहां के हर कष्ट सह लेती हैं।
‘कन्यादान’ कविता में माँ अपनी बेटी को सीख देते हुए कह रही है कि अपने ससुराल मैं तुम्हें वहां के वातावरण के हिसाब से डालना होगा और अपने ससुराल वालों की खुशी में ही स्वयं की खुशी देखनी होगी। ससुराल वालों की प्रशंसा मैं तुम्हारी ही प्रशंसा छुपी है। अपने ससुराल में तुम हमेशा निश्चित निश्छल और सरल रहना और अपने लोक व्यवहार के प्रति सजग रहना, जिससे कोई तुम्हारा लाभ गलत लाभ ना उठा सके। अपने ससुराल वालों की प्रशंसा में खुश रहना ताकि तुम्हारी निभती रहे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
आपकी दृष्टि में कन्या के साथ दान की बात करना कहां तक उचित है।
https://brainly.in/question/24091316
..........................................................................................................................................
माँ ने लड़की को कैसा न दिखने के लिए कहा है?
https://brainly.in/question/13046236
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○