Hindi, asked by shaheensheikh5366, 4 days ago

3. मैडम क्यूरी की आर्थिक स्थिति कैसी थी?​

Answers

Answered by Rajeevsikarwar1985
2

Explanation:

मैडम क्युरी के पिता देश-प्रेमी थे इसलिए जनता के साथ हो रहा अन्याय उनको बिलकुल भी पसंद नही था । इसके लिए वे हमेशा बगावत पर उतर आते थे और उनकी इसी विद्रोहात्मक नीति के वजह से उनकी तनख्वाह आधी कर दी गई थी। मैडम क्युरी की माँ की बेवक़्त मौत हो जाने की वजह से उनके family की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी

Answered by abhishek4205786
7

Answer:

क्यूरी ने खराब आर्थिक स्थिति के कारण एक सीलन-भरा, धूप और हवा से रहित कमरा कम किराये पर लिया, जिसमे रहकर वह आगे की पढाई करती रहीं । इस दौरान उन्होंने कई भौतिकविदों के सम्पर्क में आकर उनसे काफी कुछ सीखा । उनके पास तो भोजन के लिए भी पैसे न होते थे ।

Similar questions