Geography, asked by kushwaharitek, 1 month ago

3. मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कर लिखिए
दांत खट्टे करना
उल्टी गंगा बहाना
आस्तीन का सांप
बाल कृष्ण माता यशोदा से बलदाऊ की क्या-क्या निकाल​

Answers

Answered by RajputDigvijay
0

Answer:

1)दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ है पराजित करना या परास्त करना। वाक्य - पृथ्वीराज चौहान ने तराइन के प्रथम युद्ध में मुहम्मद गौरी के दांत खट्टे कर दिए। मुहावरे से अभिप्राय ऐसे शब्दों से है जो अपने अर्थ को छोड़कर किसी और विशेष अर्थ को प्रकट करते है ।

2)अनहोनी हो जाना, असंभव काम करना.

‌‌‌पहले भारत देश मे अनेक प्रकार की संस्कृति थी पर आज वह सब मानो गायब हो गई है मानो जैसे उल्टी गंगा बह रही हो ।

३)वह जो मित्र होकर धोखा दे।

वाक्य प्रयोग – जिस अनाथ संजय को शर्मा जी ने अपने बच्चे की तरह पाला, उसी ने संपत्ति के लिए उनकी हत्या करवा दी, वह तो आस्तीन का साँप निकला.

Similar questions