Hindi, asked by ambashtaanshika16, 7 months ago


3. मोहन ने गमले में पैसे बोने का क्या लाभ बताया? chapter 8 पैसों का पेड़। क्लास 7​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ मोहन ने गमले में पैसे बोने का क्या लाभ बताया?

➲ मोहन ने गमले में पैसे होने का यह लाभ बताया कि गमले में जो भी पैसे बोये जाएंगे, उसके दुगने या चौगुने पैसे पैदा होने लगेंगे, यानी अगर इकन्नी बोयेंगे तो चवन्नी पैदा होगी। चवन्नी बोने पर अठन्नी पैदा होगी और अठन्नी बोने पर रुपया पैदा होगा। इससे जितने भी पैसे बोयेंगे तो दुगने या चौगुने पैसे पैदा होंगे। इससे पैसे बोने पर दुगनी चौगुना लाभ होगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions