English, asked by Aniketchoudary16191, 11 months ago

3 माइक्रो कलाम के दो आवेश वायु में एक दूसरे से 0.15 मीटर की दूरी पर स्थित है उनके बीच लगने वाले कूलाम बल की गणना कीजिए

Answers

Answered by anshika3714
6

Answer:

कूलॉम-नियम (Coulomb's law) विद्युत आवेशों के बीच लगने वाले स्थिरविद्युत बल के बारे में एक नियम है जिसे कूलम्ब नामक फ्रांसीसी वैज्ञानिक ने १७८० के दशक में प्रतिपादित किया था। यह नियम विद्युतचुम्बकत्व के सिद्धान्त के विकास के लिये आधार का काम किया। यह नियम अदिश रूप में या सदिश रूप में व्यक्त किया जा सकता है। अदिश रूप में यह नियम निम्नलिखित रूप में है-

दो बिन्दु आवेशों के बीच लगने वाला स्थिरविद्युत बल का मान उन दोनों आवेशों के गुणनफल के समानुपाती होता है तथा उन आवेशों के बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

Answered by sonuvuce
0

3 माइक्रो कलाम के दो आवेश वायु में एक दूसरे से 0.15 मीटर की दूरी पर स्थित है उनके बीच लगने वाले कूलाम बल = 3.592 N

Explanation:

हम जानते हैं कि

दो आवेशों Q_1 तथा Q_2, जिनके बीच की दूरी r है, पर लगने वाला बल

F=k\frac{Q_1Q_2}{r^2}

जहाँ k एक नियतांक है|

k=8.98\times 10^9 Nm^2C^{-2}

प्रश्नानुसार

Q_1=Q_2=3\mu C=3\times 10^{-6} C

r=0.15 m

अतः आवेशों के बीच लगने वाला बल

F=8.98\times 10^9\times\frac{(3\times 10^{-6})^2}{0.15^2}

\implies F=\frac{8.98\times 9\times 10^{-12}\times 10^9}{0.0225}

\implies F=3592\times 10^{-3}

\implies F=3.592 N

आशा है यह उत्तर आपकी सहायता करेगा|

और जानिये:

प्र. दो समान आवेश एकQ and Q को जोड़ने वाली रेखा के मध्य बिंदु पर आवेश q रख दिया जाता है इन तीनोंआवेशो का निकाय संतुलन में होगा तो q का मान क्या होगा?

यहाँ जानिये: https://brainly.in/question/6875181

Similar questions