Hindi, asked by dk070075gmailcom, 1 month ago

3. 'मानस का हंस' उपन्यास की नायिका कौन है- (A) पद्मावती (B) रत्नावली (C) सुखदा (D) राधा
answer ,(B)​

Answers

Answered by kingjaypatil39
0

Answer:

B) ratnavali

Explanation:

is the right answer

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा :

(B) रत्नावली

व्याख्या :

  • 'मानस का हंस' उपन्यास की नायिका रत्नावली है, जिसका उपन्यास में नाम रत्नावली उर्फ रतना है।
  • मानस का हंस उपन्यास अमृतलाल नागर द्वारा लिखा गया उपन्यास है जो रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास के जीवन पर केंद्रित है।
  • इस उपन्यास के मुख्य नायक बाबा तुलसीदास यानी गोस्वामी तुलसीदास तथा नायिका रत्ना यानी रत्नावली है, जो तुलसीदास की पत्नी है। वह एक रूपवती स्त्री है।
  • तुलसीदास अपनी पत्नी के प्रेम में आसक्त हैं।
  • कहानी के अन्य पात्रों में नैना, कहारिन, श्यामू की बुआ, संत बेनीमाधव, पंडित गणपति उपाध्याय, रामू द्विवेदी आदि के नाम प्रमुख हैं।
  • इस उपन्यास की रचना अमृतलाल नागर ने 1972 में की थी।
Similar questions