Hindi, asked by sunitadudian, 9 months ago

3. महर्षि दयानन्द जी का चित्र बनाकर उनके जीवन पर प्रकाश
डालें।​

Answers

Answered by vrushtipatel36
0

Answer:

स्वामी दयानन्द सरस्वती

महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती (१८२४-१८८३) आधुनिक भारत के महान चिन्तक, समाज-सुधारक तथा((समाज)) के संस्थापक थे। उनके बचपन का नाम 'मूलशंकर'[1] ईश्वर भतक थे, उन्होंने वेदों के प्रचार और आर्यावर्त (भारत) को स्वंत्रता दिलाने के लिए मुम्बई में आर्यसमाज की स्थापना की। वे एक संन्यासी तथा एक चिंतक थे। उन्होंने वेदों की सत्ता को सदा सर्वोपरि माना। 'वेदों की ओर लौटो' यह उनका प्रमुख नारा था। स्वामी दयानंद ने वेदों का भाष्य किया इसलिए उन्हें 'ऋषि' कहा जाता है क्योंकि 'ऋषयो मन्त्र दृष्टारः' (वेदमन्त्रों के अर्थ का दृष्टा ऋषि होता है)। उन्होने कर्म सिद्धान्त, पुनर्जन्म, ब्रह्मचर्य तथा सन्यास को अपने दर्शन के चार स्तम्भ बनाया। उन्होने ही सबसे पहले १८७६ में 'स्वराज्य' का नारा दिया जिसे बाद में लोकमान्य तिलक ने आगे बढ़ाया।

Attachments:
Similar questions