Psychology, asked by sahilansari8340, 1 month ago

3. मनोवि दलता के लक्षण वि कसि त होने की अवस्थाओं का वर्णनर्ण कीजि ए |

Answers

Answered by gola948177
0

Answer:

सर्वप्रथ्म तो ध्यान देने कि बात ये है कि मनोविदलता का पुर्न इलाज सम्भव है विखंडित मानसिकता (Schizophrenia/स्किज़ोफ्रेनिया) एक मानसिक विकार है। इसकी विशेषताएँ हैं- असामान्य सामाजिक व्यवहार तथा वास्तविक को पहचान पाने में असमर्थता। लगभग 1% लोगो में यह विकार पाया जाता है। इस रोग में रोगी के विचार, संवेग तथा व्यवहार में आसामान्य बदलाव आ जाते हैं जिनके कारण वह कुछ समय लिए अपनी जिम्मेदारियों तथा अपनी देखभाल करने में असमर्थ हो जाता है। 'मनोविदलता' और 'स्किज़ोफ्रेनिया' दोनों का शाब्दिक अर्थ है - 'मन का टूटना'।

Explanation:

रोगी अकेला रहने लगता है।

वह अपनी जिम्मेदारियों तथा जरूरतों का ध्यान नहीं रख पाता।

रोगी अक्सर खुद ही मुस्कुराता या बुदबुदाता दिखाई देता है।

रोगी को विभिन्न प्रकार के अनुभव हो सकते हैं जैसे कि कुछ ऐसी आवाजे सुनाई देना जो अन्य लोगों को न सुनाई दे, कुछ ऐसी वस्तुएँ, लोग या आकृतियाँ दिखाई देना जो औरों को न दिखाई दे, या शरीर पर कुछ न होते हुए भी सरसराहट या दबाव महसूस होना, आदि।

रोगी को ऐसा विश्वास होने लगता है कि लोग उसके बारे में बातें करते हैं, उसके खिलाफ हो गए हैं या उसके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच रहे हों।

लोग उसे नुकसान पहुँचाना चाहते हों या फिर उसका भगवान् से कोई सम्बन्ध हो, आदि।

रोगी को लग सकता है कि कोई बाहरी ताकत उसके विचारों को नियंत्रित कर रही है या उसके विचार उसके अपने नहीं हैं।

रोगी असामान्य रूप से अपने आप में हँसने, रोने या अप्रासंगिक बातें करने लगता है।

रोगी अपनी देखभाल व जरूरतों को नहीं समझ पाता।

रोगी कभी-कभी बेवजह स्वयं या किसी और को चोट भी पहुँचा सकता है।

रोगी की नींद व अन्य शारीरिक जरूरतें भी बिगड़ सकती हैं।

Similar questions