3. मध्यम पुरुष व उत्तम पुरुष का परिचय दीजिए
Answers
Answer:
मध्यम पुरुष में शब्द के पीछे तर का प्रयोग होता है।
उतम पुरूष में शब्द के पीछे तम का प्रयोग होता है।
मध्यम पुरुष -उच्चतर
उतम पुरुष -उच्चतम
Answer:
मध्यम पुरुष वह पुरुष होता है जिससे वक्ता बात कर रहा होती है। माध्यम पुरुष को श्रोता भी कह सकते अहिं। हम इसे द्वितीय व्यक्ति भी बोलते हैं।
वक्ता इससे सीधे बात करता है। श्रोता के बारे में बोले के लिए आप, तुम, तुमको, तुझे, तू आदि शब्द प्रयोग किये जाते हैं।
मध्यम पुरुष के उदाहरण
- मैं आपको कुछ दिखाना चाहता हूँ।
इस वाक्य में वक्ता आप शब्द का प्रयोग कर रहा है। इस शब्द का प्रयोग करके वक्ता श्रोता को कुछ दिखाना चाह रहा है। अतः यह उदाहरण मध्यम पुरुष के अनतर्गत आयेगा।
उत्तम पुरुष वह होता है जो बोलता है अथवा बात करता है। इसे वक्ता भी कहते हैं। वक्ता मतलब बोलने वाला।
इसे हम अंग्रेजी में ‘first person’ कहते हैं। वक्ता खुद के बारे में बताने के लिए मैं, मुझे, मुझको, मेरा, मेरी आदि शब्दों का प्रयोग करता है।
उत्तम पुरुष के उदाहरण
- मैं खाना खाना चाहता हूँ।
जैसा कि आप ऊपर दिए गए वाक्य में देख सकते हो वक्ता स्वयं खुद के बारे में बता रहा है। वह अपनी खाना खाने की चाहत को उजागर कर रहा है। यहाँ बस वक्ता स्वयं के बारे में बात कर रहा है। उपर्युक्त वाक्य में मैं शब्द प्रयुक्त हुआ है। अतः ये उदाहरण उत्तम पुरुष के अंतर्गत आएगा।
Explanation:
I hope it helps you ☺️