Hindi, asked by kashish9964, 1 year ago

3. नीचे लिखे अर्थों के आगे उचित मुहावरे लिखिए-
(क) अपनी झूठी प्रशंसा करना
(ख) वचन से फिरना
(ग) सबसे प्रमुख सहायक
(घ) दूर की वस्तु अच्छी लगना
(ङ) धुन सवार होना​

Answers

Answered by bhatiamona
15

Answer:

प्रश्न में दिए गए अर्थों के आगे उचित मुहावरे वाक्य प्रयोग सहित इस प्रकार हैं....

(क) अपनी झूठी प्रशंसा करना

मुहावरा — अपनी शेखी बघारना।

वाक्य प्रयोग — सोहन जब देखो ‘अपनी शेखी बघारता’ बनता रहता है जबकि वह कुछ पढने में खास तेज नहीं है।

(ख) वचन से फिरना

बात से मुकर जाना

वाक्य प्रयोग — महेश ने मुझसे कहा था कि वह अपनी नोटबुक से मुझे नोट्स लिखवा देगा लेकिन वह बाद में अपनी ‘बात से मुकर गया’।

(ग) सबसे प्रमुख सहायक

मुहावरा — दाहिना हाथ होना  |

वाक्य प्रयोग — हनुमान जी राम भगवान राम के ‘दाहिने हाथ’ की तरह थे।

(घ) दूर की वस्तु अच्छी लगना

मुहावरा — दूर के ढोल सुहावने लगना।

वाक्य प्रयोग — चकाचौंध से भरी है फिल्मी दुनिया अच्छी लगती है, लेकिन वास्तविकता कुछ और है। ‘हमेशा दूर के ढोल सुहावने ही लगते हैं’।

(ङ) धुन सवार होना

मुहावरा — सनक सवार होना  |

वाक्य प्रयोग — राजू पर आजकल लॉटरी के टिकट खरीदने की ‘सनक सवार हो’ गई है|

Similar questions