Hindi, asked by laxmikarua07, 8 months ago

3. नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर उसे नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर
अपने शब्दों में दीजिए।
(10)
सरदार ने अपने सिर की टोपी उतार कर जमीन पर एक स्थान पर
रख दी और कहा , यह निशान है सूरज ढलने से पहले तुम्हें यही
लौट कर आना है। तुम जितनी जमीन चल कर ना दोगे, वहां सब
तुम्हारी ही हो जाएगी। बस ध्यान रहे सूरज डूबने से पहले आना
होगा, नहीं तो शर्त के मुताबिक 'कीमत जब्त। दिना ने जेब से रुपए
निकाले, जीनी और टोपी मैं रख दिएऔर शीघ्र ही पूर्व की ओर
चलने का निश्चय किया।
हजार एक मीटर चलने पर उसने एक कट्ठा किया और
उनकी घास चिन्ह दी। इस प्रकार वह आगे आगे बढ़ता गया और
गड्ढे बनाता गया, गर्मी बढ़ती जा रही थी। उसे भूख और प्यास भी
लगी, परंतु जमीन के लालच में न तो उसने कुछ खाया न पिया,
उसका मन विश्राम करने को कर रहा था परंतु उसने सोचा, रोज-
रोज थोड़े ही ऐसा परिश्रम करना है। उसने पुनः चलना शुरू कर
दिया और वह चलता ही रहा।
दिना ने देखा कि सूरज ढलान पर है। दिना लंबे-लंबे
कदम उठाकर जल्दी वापस आना चाहता था, और उसके पैर भारी
पड़ रहे थे, उसकी टांगे जवाब दे रही थी। उसे भय था कि यदि वह
सूरज डूबने से पूर्व ना पहुंचा तो उसकी सारी मेहनत पर तो पानी
फिर ही जाएगा, सारी रकम भी डूब जाएगी ।उसका गला सूख रहा
था,टांगें कांप रही थी,शरीर पसीने से लथपथ था और दिल धड़क
रहा था।
सूरज नीचे जा रहा था। अब डूबा कि अब डूबा बहुत तेजी से
वापस आ रहा था कोलो ने उसे जोर जोर से आवाज देकर हाथ
हिला कर बुलाया कोलों काश सरदार दी ना कि वह हालत देख कर
हंस रहा था तभी सूरज डूब गया। दिना इस सारी मेहनत बेकार हो
गई। दिना ने आंखें बंद की लंबा कदम बढ़ाया और टोपी को छू
लिया पर मुंह के बर्ड्स आ गया। 'वाह!वाह! तुमने तो कमाल कर
दिया तुमने एक दिन में इतनी जमीन ले ली' सरदार चिल्लाया।
दीना का साथी उसे उठाने आया। पर वह क्या ?
वह तो मर चुका था । उसके मुंह से खून निकल रहा था । दीना के
साथी ने उसके लिए कब्र खोदी मात्र दो मीटर जगह । सरदार के मुंह
से भी निकल पड़ा- बस आखिर कितनी जमीन।
प्रश्रः
(2)
1)जमीन नापने के लिए जाने को उत्सुक देना को सरदार ने क्या
समझाया?
(2)
II) हजार मीटर चलने के बाद दीना ने क्या किया?
(2)
III)ढलते हुए सूरज को देख कर दी ना की चाल कैसी हो गई थी
और क्यों?
(2)
IV)टोपी को छूते ही देना क्यों गिर पड़ा था? वह क्यों न उठ सका?
(2)
V) बीना के साथी ने कितनी जमीन में उसकी कब्र खोदी? इस
गद्यांश से आपको क्या शिक्षा मिलती है?
(2)​

Answers

Answered by lovekumar67
3

Answer:

1

Explanation:

sardar ne samjaya ki shyam hone se pahale hi laut ana

2

hajar meter chalne ke bad usne kataha kiya aur uske ghas chinn di

2

2

dalte hue suraj ko dekhkar dina ki chal tej ho gayi thi kyunki sardar ne kaha tha ki suraj ke dhalne se pahele laut aana

Answered by SharadSangha
0

1)जमीन नापने के लिए जाने को उत्सुक दीना को सरदार ने क्या

समझाया?

सरदार ने अपने सिर की टोपी उतार कर जमीन पर एक स्थान पर

रख दी और कहा , यह निशान है सूरज ढलने से पहले तुम्हें यही

लौट कर आना है। तुम जितनी जमीन चल कर ना दोगे, वहां सब

तुम्हारी ही हो जाएगी। बस ध्यान रहे सूरज डूबने से पहले आना

होगा, नहीं तो शर्त के मुताबिक 'कीमत जब्त।

2) हजार मीटर चलने के बाद दीना ने क्या किया?

हजार मीटर चलने पर उसने एक कट्ठा किया और

उनकी घास चिन्ह दी।

3) ढलते हुए सूरज को देख कर दीना की चाल कैसी हो गई थी

और क्यों?

उसका गला सूख रहा था,टांगें कांप रही थी,शरीर पसीने से लथपथ था और दिल धड़क

रहा था।

4) टोपी को छूते ही दीना क्यों गिर पड़ा था? वह क्यों न उठ सका?

उसने कुछ खाया न पिया,टोपी को छूते ही दीना  गिर पड़ा था |

5) दीना के साथी ने कितनी जमीन में उसकी कब्र खोदी?

दीना के साथी ने मात्र दो मीटर जमीन में उसकी कब्र खोदी |

6)  इस गद्यांश से आपको क्या शिक्षा मिलती है?

आपके पास जो कुछ भी है, उसमें संतुष्ट रहें।

#SPJ2

Similar questions