Hindi, asked by karthikeya21052007, 10 months ago

3. नीचे दिए गए शब्दों में से कौन-सा शब्द आँख' का पर्यायवाची नहीं है?
(B) चक्षु
(C) नयन
(D) मीन

Answers

Answered by PravinRatta
2

इस प्रश्न में जितने भी शब्द दिए गए हैं उनमें से आंख का पर्यायवाची शब्द सिर्फ मीन नहीं है। मीन को छोड़ कर बाकी दोनों शब्द अर्यत चक्षु तथा नयन, आंख के पर्यायवाची शब्द हैं।

पर्यायवाची शब्द को अगर हम समझे तो समान अर्थ वाले शब्द को पर्यायवाची शब्द कहते हैं। इसे समानार्थी भी कहते हैं।

किसी शब्द के अलग अलग पर्यायवाची शब्द हो सकते हैं लेकिन सभी शब्दों का अर्थ एक ही होगा यानी समान ही होगा।

उदाहरण के लिए, आंख का पर्यायवाची शब्द है नयन, चक्षु, नेत्र इत्यादि।

Answered by pratik781
1

Answer:

मिन

this is right answer

Similar questions