3.नौकर रतन क्या लाने बाजार गया .
(अ) शक्कर (ब) दूध (स) मक्खन (द) गुड
Answers
Answered by
0
सही विकल्प है...
➲ (स) मक्खन
✎... नौकर रतन बााजार से ‘मक्खन’ लाने गया था।
‘रीढ़ की हड्डी’ एकांकी में जब रामस्वरूप की बेटी उमा को देखने गोपाल प्रसाद और उनका लड़का देखने आता है, तो उससे पहले रामस्वरूप अपने नौकर रतन को बाजार से मक्खन लाने को बोलते हैं, ताकि मेहमानों की खातिरदारी कर सकें। नौकर रतन एकांकी की समाप्ति के समय मक्खन लाते हुए दिखाया जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
रीढ़ की हड्डी पाठ के आधार पर उमा की मां प्रेमा किस समाज का प्रतिनिधित्व कर रही थी?
https://brainly.in/question/20649509
शंकर के पिता (गोपालप्रसाद) पेशे से डाॅक्टर थे या नही ? क्लास-9 रीढ़ की हड्डी ।
https://brainly.in/question/23879351
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions