3. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद इंडिया को भारत के रूप में वर्णित करता है
(A) अनुच्छेद1
(B) अनुच्छेद6
(C) अनुच्छेद8
(D) अनुच्छेद 10
के
Answers
सही उत्तर- (A) अनुच्छेद 1
- अनुच्छेद 1 में डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारत को 'राज्यों का संघ' बताया है।
- डॉ. अंबेडकर बताते हैं कि भारतीय संघ से किसी भी राज्य को अलग होने का अधिकार नहीं था, क्योंकि भारतीय संघ एक 'संघ' था और यह घुलनशील था।
- भारत के क्षेत्र में ऐसे अन्य क्षेत्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल है जिनको भविष्य में भारत द्वारा अधिग्रहित किया जा सकता है।
निम्न अन्य विकल्पों के बारे में कुछ जानकारी-
(B) अनुच्छेद 6- पाकिस्तान से भारत में आए हुए कुछ व्यक्तियों के दस्तावेजों के अधिकार।
(C) अनुच्छेद 8- इसमें भारत के बाहर रहने वाले कुछ भारतीय व्यक्तियों के नागरिकता के अधिकार है।
(D) अनुच्छेद 10- भारत के नागरिकता के अधिकार को बनाए रखना।
For more questions
https://brainly.in/question/22265310
https://brainly.in/question/45911911
#SPJ3
निम्न में से कौन सा अनुच्छेद इंडिया को भारत के रूप में वर्णित करता है
(A) अनुच्छेद1
(B) अनुच्छेद6
(C) अनुच्छेद8
(D) अनुच्छेद 10
सही जवाब :
(A) अनुच्छेद1
व्याख्या :
निम्नलिखित में से अनुच्छेद 1 इंडिया को भारत के रूप में वर्णित करता है। अनुच्छेद में भारत संघ के नाम और उसके क्षेत्र की व्याख्या की गई है। इस अनुच्छेद में यह बताया गया है कि इंडिया जो भारत है, यह राज्यों का एक संघ है। राज्यों के इस संघ में किसी भी राज्य को पूर्ण रूप से स्वतंत्रता नहीं प्राप्त है और वह एक संघ के एक घटक के रूप में कार्य करेगा। राज्यों और क्षेत्रों को पहली अनुसूची में निर्दिष्ट किया जाएगा। इस तरह अनुच्छेद 1 इंडिया को भारत के रूप में वर्णित करता है।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/48872796
स्ट्रगल फार सरवाइवल कानून सम्बन्धित था ?
(अ) राज्यों के बंटबारे से (ब) देश की आजादी से
(स) राज्यों को भाषाई आधार पर गठित करने से (द) समान आचार संहिता से
https://brainly.in/question/16840418
इलाका बंदी नीति से आप क्या समझते है?