Hindi, asked by zaidkhan9311510710, 9 hours ago

3. निम्न में से कौन सी विकृति मेरूदंड से संबंधित नहीं है? (a) कायफोसिस (b) लॉडोसिस (c) गोल कंधे (d) उपरोक्त में कोई नहीं​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ गोल कंधे

⏩ दी गई विकृतियों में से गोल कंधे विकृति मेरुदंड की विकृति से संबंधित नहीं है। गोल कंधे की विकृति आसन संबंधी विकृति है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति के कंधे गोल होकर आगे की ओर झुक जाते हैं और व्यक्ति झुक कर चलने लगता है। ऐसी स्थिति में उसके कंधे जाम हो जाते हैं। कायफोसिस यानि कूबड़ और लॉडोसिस दोनों विकृतियां मेरूदंड की विकृतियां हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions