Hindi, asked by bookworm22, 2 months ago

(3) निम्नलिखित अर्थवाले शब्द पद्यांश से चुनकर लिखिए :
1 उद्धार करो
(ii) मुझे​

Attachments:

Answers

Answered by khushivishwakarma691
30

Answer:

1. तारना

2. मोही

hope this will help you

Answered by franktheruler
4

दिए गए शब्दों के अर्थ पद्यां से चुनकर निम्न प्रकार से लिखे गए है

1 उद्धार करो - तारो

(ii) मुझे - मोही

  • दिए गए पद्यांश में मीराबाई श्री कृष्ण का गुण गान कर रही है।
  • वे कह रही है कि कृष्ण के सर पर मोर मुकुट सजा हुआ है।
  • मीराबाई कह रही है कि हे कृष्ण तुम्हारे सिवाय इस संसार में मेरा कोई नहीं है। मैंने अपने मन से तुम्हे अपना पति मान लिया है।
  • वे कहती है कि मुझे अब लोक लाज की कोई पर्वा नहीं। मै श्री कृष्ण के लिए दूध की मथनिया बड़े प्रेम से बिलोऊंगी।
  • वह स्वयं को श्री कृष्ण की दासी कह रही है।
  • वे कह रही है कि मेरा उद्धार करो।
Similar questions