Hindi, asked by sunitagupta42, 6 months ago

3. निम्नलिखित के अर्थ लिखिए और वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
क. जहाँ चाह वहाँ राह
ख. अभूतपूर्व
ग. कुलीन
घ. घड़ों पानी पड़ना




please answer fast
If I will get the correct answer I will mark it as brainliest answer​

Attachments:

Answers

Answered by sainasharma10
2

क. अर्थ- बात कहते ही कार्य सम्पन्न होने की इच्छा करना

वाक्य - एक बार अनुत्तीर्ण होने पर भी राम ने परीक्षा दोबारा देने का मन बनाया और उसने सिद्ध कर दिया कि जहाँ चाह वहाँ राह।

ख. अर्थ-जैसा पहले न हुआ हो

वाक्य -कारगिल, द्रास और बटालिक सेक्टर में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई को अभूतपूर्व सफलता के रूप में मान्यता दी गई।

ग. अर्थ- किसी प्रसिद्ध कुल का व्यक्ति

वाक्य - मनोहर एक कुलीन व्यक्ति है।

घ. अर्थ- शरमिंदा होना

वाक्य - चोरी करते पकड़े जाने पर उस पर घड़ों पानी पड़ गया।

Explanation: Please like my question and Mark me as BRAINLIEST as you have said and FOLLOW ME also.

Similar questions