Hindi, asked by suneeta90093, 3 months ago

3 निम्नलिखित कथनों में से सही जोड़ी बनाइए
(i) भूख मीठी की
(i) इन्द्र का पर्यायवाची
(iii) छन्द के प्रकार
(iv) फटे जूते
(v) अंधकार
(ब)
(क) वर्णिक व मात्रिक
(ख) प्रेमचन्द
(ग) भोजन मीठा
(घ) प्रकाश
(ङ) सुरपति
(च) अव्यय​

Answers

Answered by shishir303
0

निम्नलिखित कथनों में से सही जोड़ी बनाइए...

(i) भूख मीठी की        ⟺ (ग) भोजन मीठा

(i) इन्द्र का पर्यायवाची ⟺ (ङ) सुरपति

(iii) छन्द के प्रकार     ⟺ (क) वर्णिक व मात्रिक

(iv) फटे जूते              ⟺ (ख) प्रेमचन्द

(v) अंधकार                ⟺ (घ) प्रकाश  

 

✎...  

(i) भूख मीठी कि भोजन मीठा आशय है कि जब भूख लगी तो रूखा-सूखा भोजन भी मीठा लगता है।

(ii) सुरपति इन्द्र का पर्यावाची है, देवताओं के राजा हैं।

(iii) छन्द दो प्रकार के होते है, वार्णिक और मात्रिक छंद

(iv) फटे जूते का संबंध प्रेमचंद से है, क्योंकि हरिशंकर परसाई द्वारा रचित व्यंग्य चित्र ‘प्रेमचंद के फटे जूते’ में इसी बात पर आधारित है।

(v) प्रकाश अंधकार का विलोम शब्द है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions