Art, asked by pankajsharma2885, 9 months ago

3. निम्नलिखित में किसी एक पर एक संक्षिप्त नोट लिखें :
(क) "अर्जुन का चिंतन"
(ख) "कोणार्क"
(ग) "गोवर्धन पर्वत को उठाते हुए कृष्ण"

Answers

Answered by a15kumar1977
2

Answer:

कोणार्क (Konark) भारत के ओड़िशा राज्य के पुरी ज़िले में स्थित एक नगर है। यहाँ से राष्ट्रीय राजमार्ग ३१६ए गुज़रता है। यह जगन्नाथ मन्दिर से 21 मील उत्तर-पूर्व समुद्रतट पर चंद्रभागा नदी के किनारे स्थित है। यहाँ का सूर्य मन्दिर बहुत प्रसिद्ध है। इस मंदिर की कल्पना सूर्य के रथ के रूप में की गई है। रथ में बारह जोड़े विशाल पहिए लगे हैं और इसे सात शक्तिशाली घोड़े तेजी से खींच रहे हैं। जितनी सुंदर कल्पना है, रचना भी उतनी ही भव्य है। मंदिर अपनी विशालता, निर्माणसौष्ठव तथा वास्तु और मूर्तिकला के समन्वय के लिये अद्वितीय है और उड़ीसा की वास्तु और मूर्तिकलाओं की चरम सीमा प्रदर्शित करता है। एक शब्द में यह भारतीय स्थापत्य की महत्तम विभूतियों में है।

Answered by ansumannanda643
0

Answer:

you are a great man in the past but she has no interest to you 6and will you can do that for me and I will not be 6AM you are not in a game of love or gr

Similar questions