History, asked by ng1464170, 1 month ago

3. निम्नलिखित में से कौन महात्मा बुध की मूर्तियों की पूजा नहीं करते​

Answers

Answered by princepradhan1811
2

Answer:

तथागत बुद्ध एक ऐतिहासिक महामानव हैं। अपने चहिते महामानव को हार, फूल चढ़ाना, मोमबत्ती जलाना, अगरबत्ती जलाना कोई आश्चर्य कि बात नहीं हैं। बौद्धों में पूजा का अर्थ बाकि के धर्मों से अलग होता हैं। बौद्ध धर्म में महामानव को अभिवादन करते हैं, साथ में त्रिसरण, पंचशील ग्रहण किया जाता हैं, आरती नहीं की जाती, कुछ माँगने के लिए नहीं बल्कि जो शिक्षा दी हैं, अच्छी तरह मंगलमय जीवन जीने का सदाचारी मार्ग दिखलाया हैं, उसके लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हैं । ईश्वर तू मुझे ये दे दे, मै तुझे ५ / १० / २५ नारियल चढ़ाऊंगा या सोने का गहना दान करूँगा ऐसा लेन-देन का सौदा बौद्ध धर्म में नहीं किया जाता है। ये बौद्ध धर्म और अन्य धर्मों के बीच मुख्य अंतर हैं।

Explanation:

Mark me brainliests

Similar questions