Hindi, asked by pritybanerjee709, 2 months ago

3. निम्नलिखित पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार का नाम बताइए-
(I)रघुपति राघव राजाराम
(ii) आए महंत वसंत
(iii) तब तो बहता समय शिला-सा जम जाएगा।
(iv) गोपी पद-पंकज पावन की रज
(v) कालिका-सी किलकि कलेज् देती काल को।​

Answers

Answered by karishma6249
1

  • रघुपति राघव राजा राम' में 'अनुप्रास' अलंकार है। अनुप्रास अलंकार की परिभाषा के अनुसार जिस काव्य के किसी दोहे आदि में किसी वर्ण का आवृत्ति एक से अधिक बार हो तो वहां 'अनुप्रास' अलंकार होता है।
  • यहां दो अलंकार है एक रूपक क्योंकि यहां पर वसंत की तुलना महंत से की गई है। दूसरा यहां पर एक और अलंकार है जिसका नाम है मानवीकरण अलंकार है। प्रकृति की मानवीकरण किया गया है।
  • तब तो बहता समय शिला - सा जम जायेगा। ' पंक्ति में अलंकार है - अनुप्रास अलंकार
  • गोपी पद-पंकज पावन की रज रूपक अलंकार
  • अनुप्रास अलंकार
Answered by sr2214078
0

Explanation:

it is a right answer of the question

Similar questions