Geography, asked by lakshmi9690, 1 year ago

3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए :
(i) 'खनिज' शब्द को परिभाषित करें, एवं प्रमुख प्रकार के खनिजों के नाम लिखें।
(ii) भूपृष्ठीय शैलों में प्रमुख प्रकार की शैलों की प्रकृति एवं उनकी उत्पत्ति की पद्धति का वर्णन करें। आप उनमें अंतर स्थापित कैसे करेंगे?
(iii) कायांतरित शैल क्या है? इनके प्रकार एवं निर्माण की पद्धति का वर्णन करें।

Answers

Answered by nikitasingh79
5

Answer with Explanation:

(i) 'खनिज' :

शैलो की रचना पदार्थों के इकट्ठा होने से होती है । खनिज प्राकृतिक रूप में पाए जाने वाला एक अजैव तत्व या यौगिक है। इसकी एक निश्चित रासायनिक रचना होती है । इसके संघठन में आणविक संरचना पाई जाती है । इसके भौतिक गुण भी निश्चित होते हैं । अतः खनिज प्रकृति में पाए जाने वाले रासायनिक पदार्थ है । ये पदार्थ तत्व भी हो सकते हैं और यौगिक भी।  

खनिजों के प्रकार :  

धात्विक खनिज ;

इनमें धातु तत्व होते हैं तथा इनको तीन प्रकारों में विभाजित किया जा सकता है।

बहमूल्य धातु : सोना चांदी प्लैटिनम आदि।

लौह धातु : लौह एवं स्टील के निर्माण के लिए लोहे में लाई जाने वाली अन्य धातुएं ।

अलौहिक धातु :  

इनमें तांबा ,सीसा, जिंक, टिन, एलमुनियम आदि धातु शामिल होते हैं।

अधात्विक खनिज :  

इनमें धातु के अंश प्रस्तुत नहीं होते हैं। गंधक , फास्फेट तथा नाइट्रेट अधात्विक खनिज है । सीमेंट अधात्विक खनिजों का मिश्रण है।  

(ii) भूपृष्ठीय शैलों के तीन प्रमुख प्रकार है।  

इनको निर्माण पद्धति के आधार पर तीन समूह में विभाजित किया जाता है ।

आग्नेय शैल : मैग्मा तथा लावा से घनीभूत।

अवसादी शैल : बहि स्रोत प्रक्रियाओं से निक्षेपण।

कायांतरित शैल : उपस्थित शैलों में पुनः क्रिस्टलीकरण।

भूपृष्ठीय शैलों में अंतर ;

आग्नेय शैल :

  • ये चट्टाने कठोर होती है।
  • यह चट्टाने लावा के ठंडा व ठोस होने से बनती हैं।  
  • इन चट्टानों पर अपरदन कम होता है।
  • इन चट्टानों के उदाहरण  प्यूमिस, डोलेराइट ,माइका, ग्रेनाइट, बसाल्ट आदि।

अवसादी शैल :

  • यह चट्टाने नर्म होती हैं।
  • इन चट्टानों में विभिन्न आकार के गोल कण मिलते हैं।
  • इन चट्टानों पर अपरदन होता है।
  • इन चट्टानों के उदाहरण बालू पत्थर, शैल, चूने का पत्थर, डोलोमाइट, जिप्सम आदि मिलते हैं

कायांतरित शैल :

  • इन चट्टानों की कठोरता बढ़ जाती है।
  • चट्टानों के खनिज पिघल कर इकट्ठे हो जाते हैं।
  • ठोस होने के कारण अपरदन कम हो जाता है।
  • इन चट्टानों में रत्न ,माणिक, नीलम जैसे बहमूल्य जवाहरात मिलते हैं।

(iii) कायांतरित शैल :  

कायांतरित शैल वे चट्टाने है जो गर्मी तथा दबाव के प्रभाव से अपना रंग ,रूप , गुण, आकार तथा खनिज बदल देती हैं।  

इनके प्रकार एवं निर्माण की पद्धति का वर्णन निम्न प्रकार से है :  

कायांतरित  शैलों में परिवर्तन दो प्रकार के होते हैं भौतिक परिवर्तन और रासायनिक परिवर्तन । ये परिवर्तन दो कारकों से होता है ताप तथा दबाव।

संपर्क रूपांतरण :

गर्म लावा के स्पर्श से आसपास के प्रदेश की चट्टानें जब झुलस जाती हैं तब उनके रवे पूर्णता बदल जाते हैं। जैसे गर्म लावा के स्पर्श से चूने का पत्थर संगमरमर बन जाता है। इसे स्थानीय रूपांतरण भी कहते हैं । इसे तापीय रूपांतरण भी कहते हैं । एवरेस्ट शिखर पर यह चट्टाने पाई जाती हैं।  

क्षेत्रीय रूपांतरण :

पृथ्वी की उथल पुथल, भूकंप, पर्वत निर्माण के कारण चट्टानों पर दबाव पड़ता है । ऊपरी परतों के दबाव से निचली चट्टानों के गुणों में परिवर्तन आ जाता है । यह परिवर्तन बड़े पैमाने पर विशाल प्रदेशों में होता है । रूपांतरण की तीव्रता जैसे-जैसे बढ़ती है , शैल   स्लेट , स्लेट शिस्ट में तथा शिस्ट नीस में रूपांतरित हो जाती है।  इसे गतिक रूपांतरण भी कहते हैं।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

1. बहुवैकल्पिक प्रश्न :

(i) निम्न में से कौन ग्रेनाइट के दो प्रमुख घटक हैं?

(क) लौह एवं निकेल (ख) सिलिका एवं एलुमिनियम (ग) लौह एवं चाँदी (घ) लौह ऑक्साइड एवं पोटैशियम (ii) निम्न में से कौन सा कायांतरित शैलों का प्रमुख लक्षण है?

(क) परिवर्तनीय (ख) क्रिस्टलीय (ग) शांत (घ) पत्रण

(iii) निम्न में से कौन सा एकमात्र तत्व वाला खनिज नहीं है?

(क) स्वर्ण (ख) माइका (ग) चाँदी (घ) ग्रेफ़ाइट

(iv) निम्न में से कौन सा कठोरतम खनिज है?

(क) टोपाज (ख) क्वार्ट्ज़ (ग) हीरा (घ) फ़ेल्डस्पर

(v) निम्न में से कौन सी शैल अवसादी नहीं है?

(क) टायलाइट (ख) ब्रेशिया (ग) बोरैक्स (घ) संगमरमर  

https://brainly.in/question/11928322

2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए :

(i) शैल से आप क्या समझते हैं? शैल के तीन प्रमुख वर्गों के नाम बताएँ।

(ii) आग्नेय शैल क्या है? आग्नेय शैल के निर्माण की पद्धति एवं उनके लक्षण बताएँ।

(iii) अवसादी शैल का क्या अर्थ है? अवसादी शैल के निर्माण की पद्धति वताएँ।

(iv) शैली चक्र के अनुसार प्रमुख प्रकार की शैलों के मध्य क्या संबंध होता है?  

https://brainly.in/question/11902051

Similar questions