3. निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए :
(ii) वायुमंडल की संरचना का चित्र खींचे और व्याख्या करें।
Answers
Answer with Explanation:
(ii) वायुमंडल की संरचना की और व्याख्या :
वायुमंडल को निम्नलिखित परतों में बांटा गया है :
क्षोभ मंडल तथा अधोमंडल :
वायुमंडल की परतों में क्षोभ मंडल सबसे निचली परत है । भूतल से इसकी मध्यमान ऊंचाई 13 किलोमीटर है । इसमें जलवाष्प, धूल कण तथा भारी गैसे मिलती है । इस मंडल का मानव के लिए महत्व अत्यधिक है । क्योंकि ऋतु परिवर्तन तथा ऋतु से संबंधित अन्य कार्य इसी परत में होते हैं। इसमें निरंतर पवनें तथा संवहनीय धाराएं चलती हैं। क्षोभ मंडल में ऊंचाई के अनुसार तापमान निम्र हो जाता है।
मध्यस्थर अथवा क्षोभ सीमा :
यह वायुमंडल की वह परत है जहां क्षोभ मंडल समाप्त हो जाता है। एक अन्य नवीन प्राप्त समताप प्रारंभ हो जाती है। मध्य स्तर की चौड़ाई लगभग डेढ़ किलोमीटर है । इस परत में प्रविष्ट होते ही क्षोभ मंडल की पवन तथा संवहनीय धाराएं समाप्त हो जाती हैं । यहां तापमान स्थिर रहता है । वायु तापन भूमध्य रेखा पर 80 डिग्री C तथा 14 डिग्री C रहता है।
समताप मंडल :
मध्यस्थर ऊपर समताप मंडल की ऊंचाई भूमध्य रेखा पर अधिक तथा ध्रुवों पर कम है इसी प्रकार ग्रीष्म काल में इसकी ऊंचाई शीतकाल की अपेक्षा अधिक होती है इसकी ऊंचाई 16 से 80 किलोमीटर तख आंकी गई है। इस मंडल में ऊंचाई के अनुसार तापमान में वृद्धि नहीं होती अपितु यह समान रहता है । इसने विक्रम द्वारा ताप का ग्रहण ताप की आपके मुक्ति के समान होता है।
ओज़ोन मंडल :
इस मंडल में ओज़ोन गैस की प्रधानता के कारण इसे ओज़ोन मंडल कहते हैं। ओज़ोन गैस सूर्य से निकलने वाली अत्यंत ऊष्ण पराबैंगनी किरणों को सोख लेती है। वायुमंडल में यदि यह परत न होती तो पृथ्वी पर विद्यमान प्राणी के जीवन को अपार हानि होती। पराबैंगनी किरणों से मनुष्य अंधे हो जाते हैं तथा उनके शरीर झुलस जाता है । इस मंडल की ऊंचाई 20 से 80 किलोमीटर तथा प्रति किलोमीटर ऊंचाई पर 16 डिग्री C तापमान बढ़ जाता है अतः यह मंडल बहुत गर्म है।
मध्य मंडल :
यह समताप मंडल से ऊपर 80 किलोमीटर की ऊंचाई तक इसका विस्तार है। ऊंचाई के साथ तापमान बढ़ने लगता है। 80 किलोमीटर की ऊंचाई तक तापमान - 100° C तक होता है। ऊपरी सीमा को मध्य सीमा कहते हैं।
आयन मंडल :
यह मंडल 80 से 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर विद्यमान है । इसमें तापमान का वितरण असमान एवं अनिश्चित है । इस मंडल में बड़ी ही विस्मयकारी विद्युकीय घटनाएं होती हैं । इस परिमंडल में विद्युत से चार्ज कण ईओन मिलते हैं। पृथ्वी से ऊपर जाने वाली रेडियो तरंगे पृथ्वी पर वापस लौट आती हैं।
वाह्य मंडल :
वायुमंडल की सर्वोच्च परत है जिसकी ऊंचाई 400 किलोमीटर से अधिक है। अधिकांशतः इसमें हाइड्रोजन तथा हीलियम गैसें विद्यमान है । यहां वायु विराल है। यहां का तापमान 6000°C होने का अनुमान है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए :
(i) वायुमंडल के संघटन की व्याख्या करें।
https://brainly.in/question/12287995
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए :
(i) वायुमंडल से आप क्या समझते हैं?
(ii) मौसम एवं जलवायु के तत्त्व कौन-कौन से हैं?
(iii) वायुमंडल की संरचना के बारे में लिखें।
(iv) वायुमंडल के सभी संस्तरों में क्षोभमंडल सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण क्यों हैं?
https://brainly.in/question/11902046