Hindi, asked by cknphysio8, 4 months ago

(3) निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-

भारत देश हमारा है,
सब देशों से न्यारा है।
शीश उठाये खड़ा हिमालय
करता इसकी रखवाली है
गंगा- यमुना की धाराएँ
फैलाती हरियाली है।
कल-कल बहते सुन्दर झरने
मीठे गीत सुनते हैं,
झम-झम बरस-बारस्कर बदल
धरती की प्यास बुझाते हैं।

क) हमारा भारत कैसा है?

ख) देश की रखवाली कौन करता है ?

ग) गंगा -यमुना की धाराएं क्या फैलाती हैं ?
घ) कौन मीठे गीत सुनाते हैं?

ड) बादल किसकी प्यास बुझाते हैं?​

Answers

Answered by vaishnaviswami25
3

क) हमारा भारत सब देशो से न्यारा है

ख) शीश और खडा हिमालय देश की रखवाली करता है

ग) गंगा जमुना की धारा हरियाली फैलाती हैं

घ) सुंदर झरने मीठे गीत सुनाते हैं

ड) बादल धरती की प्यास बुझाती है

Similar questions