(3) निम्नलिखित शब्दों के लिंग पहचानिए :
(iii) बेलें-
(iv) शिखर
Answers
Answer:
Purling
Purling
plz Thanks for me
निम्नलिखित शब्दों के लिंग पहचानिए :
(iii) बेलें-
(iv) शिखर
लिंग भेद इस प्रकार हैं :
(iii) बेलें : स्त्रीलिंग
(iv) शिखर : पुल्लिंग
व्याख्या :
बेल स्त्रीलिंग होता है। बेल वृक्ष की कोमल टहनियों को कहा जाता है।
शिखर पर्वत की चोटी को कहा जाता है। जो पुल्लिंग होता है।
हिंदी भाषा में दो प्रकार के लिंग होते हैं,
स्त्रीलिंग या पुल्लिंग
स्त्रीलिंग स्त्री जाति से संबंधित व्यक्ति अथवा वस्तुओं के लिए प्रयुक्त किया जाता है तथा पुल्लिंग पुरुष जाति से संबंधित रखने वाले व्यक्तियों के लिए किया जाता है। कहने का तात्पर्य यह है कि जिन व्यक्ति अथवा वस्तुओं से स्त्री जाति का बोध होता है वह स्त्रीलिंग कही जाती है और जिन व्यक्ति अथवा वस्तुओं से पुरुष जाति का बोध होता है वह पुल्लिंग कही जाती हैं।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/15837697
लिंग पहचानकर लिखिए :
१) जमीन
२) घर
https://brainly.in/question/13302792
बाबू का स्त्रीलिंग शब्द क्या है?