Science, asked by manjuyoge7, 2 months ago

3.निम्नलिखित शब्दों में से विषय
शब्द चुनिए?
1. स्पीड पोस्ट
2. मनी ऑर्डर
3. एस एम एस
4. पत्र​

Answers

Answered by NishiSmarty
1

Answer:

1स्पीड पोस्ट भारत के 1200 से अधिक शहरों को जोड़ती है जिनमें 290 Speed Post केन्द्र् राष्ट्रीय नेटवर्क और करीब 1000 Speed Post केन्द्रत राज्य नेटवर्क में हैं। नियमित प्रयोक्तांओं के लिए Speed Post संविदात्मक सेवा के तहत भारत में कहीं भी वितरित करता है। और एक खास बात ये है की Speed Post मनीबैक गारंटी प्रदान करती है.

2.एक बार में अधिकतम 5000/- रुपये तक की राशि के लिए मनी ऑर्डर जारी किया जा सकता है। मनी ऑर्डर फॉर्म विधिवत भरा गया हो, साथ ही भेजी जाने वाली धनराशि और कमीशन या तो नकदी में या चेक द्वारा डाकघर काउंटर पर दिया जाना चाहिए। मनी ऑर्डर और कमीशन के रूप में प्रेषक द्वारा भुगतान की गई राशि के लिए एक रसीद दी जाएगी|

3.संक्षिप्त सन्देश सेवा या सरल मोबाइल सन्देश एक संचार प्रोटोकॉल, मोबाइल टेलीफोन उपकरणों के बीच लघु लेख संदेशों का आदान-प्रदान करने की अनुमति देता है। इस ग्रह पर 2;4 अरब सक्रिय उपभोक्तओं सहित अथवा सभी मोबाइल फोन के ग्राहकों के ७४% अपने -अपने फोनों पर संदेश भेजने एवं प्राप्त करने के लिए उपयोग करते हैं।

4.पत्र, चिट्ठी या खत किसी कागज या अन्य माध्यम पर लिखे सन्देश को कहते हैं। उन्नीसवीं एवं बीसवीं शताब्दियों में पत्र ही दो व्यक्तियों के बीच संचार का सबसे विश्वसनीय माध्यम था। किन्तु अब टेलीफोन, सेलफोन एवं अन्तरजाल के युग में इसकी भूमिका काफी कम हो गयी है।पत्रो का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है।

Similar questions