3. निम्नलिखित दिए गए विषयों में से किसी एक विषय पर कविता या
कोई संदेश लिखो।
क) प्रकृति ( बारिश ,पेड़ , वृक्ष , जीव- जंतुओं आदि पर )
ख) नदी या समुद्र
ग) बच्चों पर
घ) गाँव , गली या मोहल्लों
ड०) शिक्षक या छात्र
Answers
Answered by
1
Answer:
A
हरी ही हरी खेतों,
में बरस रहे हैं बूंदे,
खुशी-खुशी से आया सावन,
भर गया मेरा आँगन।
ऐसा लग रहा है जैसे,
मन की कलियाँ खिल गई वैसे,
ऐसा कि आया बसंत,
लेके फूलों का जश्न।
धूप से प्यासी मेरे तन को,
बूंदों ने दी ऐसे अंगडाई,
कूद पड़ा मेरा तन-मन,
लगता है मैं हूँ एक दामन।
यह संसार है कितना सुंदर,
लेकिन लोग नहीं उतने अकलमंद,
यही है एक निवेदन,
Similar questions