3. निम्नलिखित वाक्यों को बहुवचन में बदलकर पुनः लिखिए-
1. बीमार होकर व्यक्ति इतना मायूस हो जाता है कि वह मौत के अलावा कुछ सोचता ही नहीं।
2. वह लगातार खिड़की से बाहर देख रही थी और उलटी गिनती गिन रही थी।
3.तेज़ आँधी-तूफान में भी लता से पत्ता चिपका रहा।
4. मैंने सोचा था कि रात में यह पत्ता ज़रूर गिर गया होगा।
5.शाम होने पर भी पत्ता बेल पर ज्यों का त्यों लगा हुआ था।
6. मैं जान गई हूँ कि मरने की बात करना बुरी बात है।
Answers
Answered by
6
Answer:
1. बीमार होकर व्यक्ति इतने मायूस हो जाते हैं कि वे मौत के अलावा कुछ सोचते ही नहीं।
2 . वे लगातार खिड़कियों से बाहर देख रही थीं और उल्टी गिनती गिन रही थीं।
3 . तेज आंधी तूफान में भी लताओं से पत्ते चिपके रहे।
4. हमने सोचा था कि रात में ये पत्ते जरूर गिर गए होंगे।
5. शाम होने पर भी पत्ते बेलो पर ज्यों के त्यों लगे हुए थे।
6. मैं जान गई हूं कि मरने की बातें करना बुरी बात है।
Similar questions
Chemistry,
4 months ago
Social Sciences,
4 months ago
English,
4 months ago
English,
8 months ago
English,
1 year ago