Hindi, asked by kamleshdevi8295, 10 months ago


3. निम्नलिखित वाक्यों को कर्मवाच्य में बदलकर लिखिए-
(क) मंधरा ने कैकेयी को उलटा-सीधा पाठ पढ़ाया।
(ख) संत तुलसीदास जी ने रामचरित मानस ग्रंथ लिखा है।
(ग) भरत जी ने भी अयोध्या का राजा बनना स्वीकार नहीं किया।
(घ) लेखक ने कुसंगति से बचने की प्रेरणा दी है।
(ड) लोग तुम्हारा बड़ा सम्मान करते हैं।​

Answers

Answered by anushkam2222
2

Answer:क) मंथरा द्वारा कैकेयी को उल्टा-सीधा पाठ पढ़ाया गया|

ख) रामचरितमानस ग्रंथ संत तुलसीदास जी द्वारा लिखा गया|

ग) भरत जी के द्वारा भी अयोध्या का राजा बनना स्वीकार नहीं किया गया|

घ) लेखक द्वारा कुसंगति से बचने की प्रेरणा दी गई|

ड) लोगों द्वारा तुम्हारा बड़ा सम्मान किया जाता है|

Similar questions