Hindi, asked by kumarisangeeta1915, 8 months ago


3. निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार बदलकर पुनः लिखिए।
क. मेरे पास बहुत से पशु-पक्षी हैं। (नकारात्मक)
ख तब मुझे कली की खोज रहती थी। (भाविष्य सूचक)
ग तुम वापिस जाना चाहती हो। (प्रश्नसूचक)
घ भगवाना परलोक चला गया। (स्थानसूचक प्रश्नवाची)​

Answers

Answered by pandaXop
14

✬ उत्तर ✬

क.) मेरे पास बहुत से पशु - पक्षी नहीं हैं। (नकारात्मक)

ख.) तब मुझे कली की खोज रहेगी। (भविष्य सूचक)

ग.) क्या तुम वापिस जाना चाहती हो ? (प्रश्नसूचक)

घ.) भगवाना कहाँ चला गया ? (स्थानसूचक प्रश्नवाची)

___________________

वाक्य किसे कहते हैं ?

  • शब्दों के सार्थक समूह जिनका कोई अर्थ निकलता हो उन्हें वाक्य कहते हैं। वाक्य भाषा की मुख्य इकाई है।

वाक्य की पहचान कैसे करे ?

  • वाक्य के अंत मे पूर्ण विराम (|) , प्रश्नसूचक चिन्ह (?) , विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) लगा रहता है।

वाक्य के अंग ।

  • उद्देश्य ( कर्ता )
  • विधेय ( क्रिया )

वाक्य के भेद

  • रचना के आधार पर तीन भेद हैं

  1. सरल वाक्य
  2. संयुक्त वाक्य
  3. मिश्रित वाक्य

  • अर्थ के आधार पर वाक्य के 8 भेद होते हैं।
Similar questions