3. निम्नलिखित वाक्यों में मुख्य क्रियाओं और सहायक क्रियाओं को अलग करके लिखा-
(क) वाद्ययंत्रों के मधुर संगीत से यहाँ की वादियाँ झूम उठती
(ख) व्यापारी कई पर्वतों को लांघकर इस मेले में व्यापार करने आते थे।
(ग) शक्ति के वरदान से ही राम, रावण को परास्त करने में सफल हुए थे।
(घ) व्यास नदी के किनारे झाड़-फूस एकत्रित करके उसे लंका का नाम दिया जाता है।
Answers
Answered by
0
Answer:
निम्न वाक्यों में आई हुईं मुख्य और सहायक क्रियाओं को रेखांकित करके दी हुई तालिका में लिखिए:
. उनके रीति -रिवाज़ का अध्ययन करना पड़ा ।
. माता-पिता का यह रंग देखकर तो वे बूढ़ी काकी को और सताने लगे ।
. उसकी ननद रुठ गई ।
. वे हड़बड़ा उठे।
. वे पुस्तक पकड़े न रख सके ।
. उन्होंने पुस्तक लौटा दी ।
. समुद्र स्याह और भयावह दिखने लगा ।
. मैं गोवा को पूरी तरह नहीं समझ पाया ।
. काकी घटनास्थल पर आ पहुँची ।
. अवश्य ही लोग खा-पीकर चले गए |
Similar questions