3. निम्रलिखित पत्र लिखिए:
53. आपने अपने विद्यालय में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए है इसलिए
अपने प्रधानाचार्य को 80 से 100 शब्दों में पत्र लिखकर निवेदन करें
कि विद्यालय के नियम अनुसार आपको छात्रवृति दि जाए।
Answers
answer.
सेवा में ,
श्री.वी.बी. फुले सर
बाबासाहेब आंबेडकर विद्यालय
(नागपुर )
विषय :- छात्रवृति के लिए प्रार्थना पत्र ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का abcd कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरा परिवार बोहोत ही कठिनाइयों से गुजर रहा है। हम घर में 2 भाई और 2 बहन हैं। मेरे पिताजी की मासिक आय केवल 2500 /- रुपये हैं। जिसमे से हमारी पढ़ाई के साथ - साथ घर भी चलाना होता है। मेरी घर की परिस्थिति ऐसी हो गयी है कि , मुझे अपना पढ़ाई छोड़ना पड़ेगा।
मेरी पढ़ाई में बोहोत ही रूचि है। मैंने प्रत्येक परीक्षाओं में 90 % से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। और मैं आपके विद्यालय में प्रथम आया हू । मैने खेलो में भी मेडल लिए है ,अब मेरा भविष्य आप के हाथ में है। मेरी तमन्ना है कि मैं एक डॉक्टर बनूँ और लोगों को इलाज करके मदद कर सकूं।
अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे क्षात्रवृत्ति देने की कृपया करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी
abcd
कक्षा - ____
अनुक्रमांक - ____
दिनांक -