Hindi, asked by priyanshu3578, 1 year ago

3. निर्देशानुसार उत्तर लिखिए ।
(क) बालगोबिन जानते है कि अब बुढ़ापा आ गया।
(आश्रित उपवाक्य छाँटकर भेट भी लिखिए)
(ख) मॉरीशस की स्वच्छता देखकर मन प्रसन्न हो गया ।
(मिश्र वाक्य में बदलिए)
(ग) गुरुदेव आराम कुर्सी पर लेटे हुए थे और प्राकृतिक सौदर्य का आनंद ले रहे थे ।
(सरल वाक्य में बदलिए)

Answers

Answered by Priatouri
3

कि अब बुढ़ापा आ गया - संज्ञा उपवाक्य |

जैसे ही मॉरीशस की स्वच्छता देखी वैसे ही मेरा मन प्रसन्न हो गया।

गुरुदेव आराम कुर्सी पर लेटे प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे थे।

Explanation:

  • हिंदी भाषा में वाक्यों को मुख्यतः तीन भागों में विभाजित किया गया है जिन्हें हम सरल संयुक्त और मिश्र वाक्य के नाम से जानते हैं।
  • सरल वाक्य से वाक्य होते हैं जिनमें केवल एक कर्ता और एक क्रिया होती है।
  • संयुक्त वाक्य से वाक्य होते हैं जिनमें परंतु और आदि योजकों से सभी स्वतंत्र वाक्य आपस जुड़े होते हैं।
  • मिश्र वाक्य ऐसे के होते हैं जिनमें केवल एक प्रधान वाक्य और विभिन्न आश्रित उपवाक्य होते हैं और यह विभिन्न योजकों द्वारा आपस में जुड़े होते हैं।

और अधिक जानें:

संयुक्त वाक्य और मिश्रित वाक्य में क्या अंतर है ?  

brainly.in/question/7010365

Similar questions