Hindi, asked by archanayk22, 11 months ago

3. निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन कीजिए :
(क) माँ द्वारा भिखारी को भोजन दिया गया ।
(कर्तृवाच्य में बदलिए)
(ख) वह कालीन बुनता है।
(कर्मवाच्य में बदलिए)
(ग) आओ, अब चलते हैं।
(भाववाच्य में बदलिए)
(घ) पुलिस के द्वारा चेतावनी दी गई ।
(कर्तृवाच्य में बदलिए)​

Answers

Answered by siddhibhatia150304
25

 \huge\underline\bold\color{navy}\mathfrak {Answer}

(क) माँ ने भिखारी को भोजन दिया।

(ख) उसके द्वारा कालीन बुना जाता है।

(ग) आओ, अब चला जाए।

(घ) पुलिस ने चेतावनी दी।

Answered by Priatouri
7

माँ ने भिखारी को भोजन दिया।

उसके द्वारा कालीन बुना जाता है।

आओ, अब चला जाए।

पुलिस ने चेतावनी दी।

Explanation:

  • हिंदी भाषा में वाच्य मुख्यतः तीन रूप के होते है इन्हें हम कृत्ववाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य के नाम से जानते हैं।
  • क्रिया के जिस रुप से कर्ता की प्रधानता होती है उसे कृत वाच्य कहते हैं।
  • इसी प्रकार क्रिया के जिस रुप से कर्म की प्रधानता हो उसे हम कर्म बच्चे के नाम से जानते हैं।
  • भाववाच्य में क्रिया के रूप में ना तो करता और ना ही कर्म की प्रधानता होती है बल्कि इसमें भाव ही मुख्य होता है इसलिए इसे भाववाच्य कहा जाता है।

और अधिक जानें:

वाच्य परिवर्तन करने के नियम

https://brainly.in/question/5656658

Similar questions