3- निंदा-कर्म से पवित्र भाव से कौन लगा रहता है
(a) निंदक
(b) पड़ोसी
(c) अपने रिश्तेदार
(d) मिशनरी निंदक
Answers
Answer:
option a) is correct
Explanation:
pls mark as brainliest
निंदा-कर्म से पवित्र भाव से कौन लगा रहता है
(a) निंदक
(b) पड़ोसी
(c) अपने रिश्तेदार
(d) मिशनरी निंदक
सही उत्तर है...
(d) मिशनरी निंदक
व्याख्या :
निंदा-कर्म से पवित्र भाव से मिशनरी निंदक लगा रहता है। निंदा की ऐसी महिमा होती है कि दो-चार निंदक एक जगह बैठकर जिस तरह निंदा करते हैं, वैसी एकाग्रता किसी राम नाम जप रहे ईश्वर भक्त में नहीं मिलती। इसीलिए तमाम संतो ने निंदकों को आंगन कुटी छवाय पास रखने की सलाह दी है। कुछ मिशनरी निंदक ऐसे होते हैं जिनका किसी से बैर नही होता, वह किसी का बुरा नहीं सोचते। लेकिन निंदा की बात आने पर वह 24 घंटे में पवित्र भाव से लगे रहते हैं। जब कोई निंदा का प्रसंग आता है तो वह निंदा करने में अपने पराए का भेद नहीं करते और अपनों की भी निंदा ऐसे करते हैं जैसे लोग दुश्मन की निंदा करते हैं।
#SPJ3
Learn more:
कबीर घास की निंदा करने से क्यों मना करते हैं?
https://brainly.in/question/2951857
ईर्ष्या की बेटी किसे और क्यों कहा गया है?
https://brainly.in/question/12893887