3. नगर निगम के सफाई कर्मचारिया की शिकायत करत हुए प्रशासागपा जापा।
4. आपके आस-पास की दुकानों पर मिलावटी सामान बेचा जा रहा है। इसकी सूचना देते हुए नगर निगम के
स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
(4)आपके आसपास की दुकानों पर मिलावटी सामान बेचा जा रहा है इसकी सूचना देते हुए नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र l
सेवा में
स्वास्थ्य अधिकारी
दिल्ली नगर निगम
रोहिणी
विषय=मेरे घर के आस-पास की दुकानों पर मिलावटी सामान बेचा जा रहा है इसकी सूचना देते हुए दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र l
महोदय,
मैं आपके क्षेत्र की रोहिणी दिल्ली की निवासी हूं मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र की और दिलाना चाहती हूं मेरे घर के आस-पास की दुकानों में मिलावट का सामान बेचा जा रहा है जैसे चावल दाल में कंकड़ दूध में पानी ,मसालों में रंग आदि l
इससे हमारे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है काफी लोग तो अस्वस्थ होते जा रहे हैं l
अतः आपसे निवेदन है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाया जाए l
धन्यवाद
भवदीय
क. ख .ग.
रोहिणी दिल्ली B8/310
दिनांक -8-9-2020