Hindi, asked by nainshi15051978, 4 months ago

3. प्लास्टिक की थैलियों से होनेवाली हानियाँ बताते हुए छोटी बहन को पत्र लिखो।​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

प्लास्टिक की थैलियों से होनेवाली हानियाँ बताते हुए छोटी बहन को पत्र

Explanation:

प्रिय छोटी बहन रेणु ,

आशा करता हूं कि तू बिल्कुल ठीक है ‌और मन से अपनी पढ़ाई भी कर रही होगी । मगर तेरी एक शिकायत आ रही है कि तू हद से ज्यादा प्लास्टिक का उपयोग करती है। तुझे पता है न छोटे की प्लास्टिक नान डिग्रेडेबल है। जो पर्यावरण को हद से ज्यादा हानिकारक पहुंचाता है। इसे पूरी तरह से खत्म होने मै हज़ार वर्ष लग जाते है और इससे हमारे स्वास्थ को भी नुक्सान होता है !

हमारे देश के कई ‌भागों में प्लासटिक बंद कर दी गई है और मां कहती हैं कि तू  बाजार से प्लास्टिक के थैले में वस्तु ले आता है। अरे मेरी छोटी बेहेन  मां बहुत परेशान हो जाती है क्योंकि ‌तू कचड़ा काफी करती है। अब से ऐसा मत करना तू प्लास्टिक के जगह जूट बैग का प्रयोग ‌कर।

तेरा भैया

रोहित

Answered by kavyagada2012
0

Answer:

Explanation:

प्रिय छोटी बहन रेणु ,

आशा करता हूं कि तू बिल्कुल ठीक है ‌और मन से अपनी पढ़ाई भी कर रही होगी । मगर तेरी एक शिकायत आ रही है कि तू हद से ज्यादा प्लास्टिक का उपयोग करती है। तुझे पता है न छोटे की प्लास्टिक नान डिग्रेडेबल है। जो पर्यावरण को हद से ज्यादा हानिकारक पहुंचाता है। इसे पूरी तरह से खत्म होने मै हज़ार वर्ष लग जाते है और इससे हमारे स्वास्थ को भी नुक्सान होता है !

हमारे देश के कई ‌भागों में प्लासटिक बंद कर दी गई है और मां कहती हैं कि तू  बाजार से प्लास्टिक के थैले में वस्तु ले आता है। अरे मेरी छोटी बेहेन  मां बहुत परेशान हो जाती है क्योंकि ‌तू कचड़ा काफी करती है। अब से ऐसा मत करना तू प्लास्टिक के जगह जूट बैग का प्रयोग ‌कर।

तेरा भैया

रोहित

Similar questions